कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के चोटिया नवापारा में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक, मंगल साय (65) शुक्रवार रात लगभग 8 बजे गांव की बस्ती से लगे जंगल में शौच के लिए गया हुआ था। इस दौरान दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग मंगल साय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद हाथी बस्ती की ओर आने लगा, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। फिलहाल उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सावधान रहने और जंगल में जाने से मना किया है। विभाग ने हाथी का फोटो-वीडियो लेने की कोशिश करने से भी मना किया है।