उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि यूपी बीजेपी ने अपने संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। पूरे यूपी से 75 प्रतिशत से अधिक जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं। माना जा रहा है कि यह बदलाव आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है।