भाजपा ने छत्तीसगढ़ को कहा ‘मिनी पाकिस्तान’, कांग्रेस बोली- यह छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान…


रायपुर। भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में छत्तीसगढ़ की तुलना पाकिस्तान से किए जाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। दरअसल बेमेतरा में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के मामले को जोड़ते हुए भाजपा ने छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान और जिहादगढ़ बताया है। जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।


कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए कहा कि “भाजपा के द्वारा छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान कहा जाना बेहद निंदनीय है। यह मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है। इस ट्वीट से छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता भी अपमानित महसूस करेगी। विरोध में बीजेपी का इस स्तर तक गिर जाना दुर्भाग्यजनक है और इस पोस्ट के लिए बीजेपी को प्रदेश की जनता और छत्तीसगढ़ महतारी से माफी मांगनी चाहिए।”

दरअसल, भाजपा छत्तीसगढ़ के ट्विटर ऑफिशियल अकाउंट में एक कार्टून शेयर किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ में बैठा एक आदमी ब्रिटेन के ग्रूमिंग गैंग को छत्तीसगढ़ बुला रहा है। इसी ट्वीट में भाजपा ने छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान और जिहादगढ़ बताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *