नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरी आस्था के साथ वहां आरती उतारी और एक आम इन्सान की तरह भगवान स्वामी नारायण के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ रहीं। दोनों करीब एक घंटा वहां रहे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।