भिलाई। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 3 सितम्बर, होटल अमित पार्क, सुपेला मे शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से डॉ. आर. पी. अग्रवाल, डॉ. पी. एस. शर्मा, डॉ. ए. जे. खान, डॉ. एन. एस. बघेल, डॉ.ए.आर. वर्मा, डॉ.बी. पी. अग्रवाल, डॉ. डी. पी. जयसवाल, डॉ. ए. दत्ता, अभिजित चक्रवर्ती, शकुंलता जलकारे, ममता एस. राहुल, नेहा महाजन, बिन्दु शिवराजन, लायन डॉ. रूची सक्सेना, डॉ. मोहम्मद बख्तवार अहमद, विक्रम, डॉ. एस.एस. अकिल, डॉ. हरिश कुमार कश्यप, डॉ. रविश कुमार सोनी, प्रताप सेन, अजय कुमार दुबे, अनु कुमार ओझा, परविंदर कौर, प्रवीण कुमार, सलोनी बासु, ई.पी. रितेश, मीणा भारद्वाज, स्वेता भाटिया, लीना मनोज, सुशांत पानीग्रही, सरोज नायक, प्रतीक्षा फुलजेले, ममता सिन्हा, राहुल सिंह, प्रतिभा पंतावाने, अभिषेक कुमार वर्मा, पूनम परिहार, मंजीरी त्रिवेदी, प्रतिभा सिंह, प्रीति समद्दार प्रमुख हैं।
माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी सामाजिक संस्था हैं जो ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा को बेहतर करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।