भिलाई। बृजमोहन सिंह यह वह नाम है जिसे सुनते ही कोई भी बता सकता है की वैशाली नगर विधानसभा से विधायक के लिए आवेदन किया हां हाल ही में कांग्रेस का संकल्प शिविर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक वैज ने कहा था की टिकट उसे ही दिया जाएगा जिनका विधानसभा में अच्छी खासी जान पहचान या कहे तो आज के भाषा में( टीआरपी) अच्छा होगा बृजमोहन सिंह जी का टीआरपी वाकई बहुत अच्छा है यह हम नहीं कहरहे इनका राजनीतिक पृष्ठभूमि कहता है मृदावासी ,सरल स्वभाव ,के सभी वर्गों के साथ अच्छा संबंध, हंसमुख एवं लोगों के तकलीफ में सबसे पहले लाइन में खड़े होने वाले बृजमोहन सिंह नाम है जिसे वाकई केवल वैशाली नगर विधानसभा नहीं दुर्ग जिले के या पहले रायपुर या छत्तीसगढ़ के लोग बृजमोहन सिंह से वाकीब है है छात्र राजनीति से आज तक का परिचय हम आपको देते हैं प्रदेश के आल्हा कमान या प्रदेश के मुखिया किस पर मोहर लगाते हैं यह तो उन पर निर्भर करता है मगर बृजमोहन सिंह एक ऐसा नाम है जिसमें पूरी तरह विश्वास किया जा सकता है राजनीतिक पृष्ठभूमि इस तरहराजनीतिक पृष्ठभूमि :
1) वर्ष 2022 में जिला दिबांफ वैली, अरुणांचल प्रदेश में संगठन चुनाव हेतु डी. आर. ओ. नियुक्त किया गया।
2) वर्ष 2021 में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रिसाली नगर पालिक निगम का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया ।
3) वर्ष 2016 में तत्कालीन सांसद श्री ताम्रध्वज साहू जी का भिलाई नगर पालिक निगम सांसद
प्रतिनिधि नियुक्त किया गया ।
4) वर्ष 2008 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 66 वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रत्याशी बनाया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता सुश्री सरोज पाण्डेय से पराजित हुआ ।
5) वर्ष 2007 से 2013 दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी का महामंत्री रहा ।
6) वर्ष 2004 से 2006 तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानाला का अध्यक्ष रहा ।
7) वर्ष 1994 से 1998 तक विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई- दुर्ग का उपाध्यक्ष रहा ।
8) वर्ष 1991 से 1994 तक मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का महामंत्री रहा । 9) वर्ष 1997 से 1991 तक भिलाईनगर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहा ।
10) वर्ष 1983 से 1986 तक मध्यप्रदेश एन.एस.यू.आई. का उपाध्यक्ष रहा ।
11) वर्ष 1984 रविशंकर विश्वविद्यालय छात्रसंघ, रायपुर का निर्वाचित उपाध्यक्ष रहा । 12) वर्ष 1982-83 तथा 1984-85 दो वर्षों तक कल्याण महाविद्यालय छात्रसंघ का अध्यक्ष था ।
13) वर्ष 1996 से 2022 तक जिला बॉस्केटबाल संघ का अध्यक्ष था ।
14 ) वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉक्सिंग संघ का उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजा कुश्ती संघ का चेयरमेन हूँ ।
समय-समय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के व्दारा जो भी निर्देश जारी किये जाते हैं, सभी कार्यक्रमों में सक्रियता के साथ कार्य करता हूँ ।