भिलाई। चंद्रकला ओझा बिना रुके 8 घंटा ग्राम पुराई में जिला दुर्ग तैरते हुए एवं तैराकी करते हुए सुबह 5:10 से दोपहर 1:10 तक लगातार तैराकी कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड का रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया उन्हें बधाई देने एवं हौसला अफजाई के लिए प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और श्रम आयोग के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख एवं सरपंच गायकवाड भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे उनके कोच ओम कुमार ओझा कहते हैं कि वह बचपन से ही उनके पास तैरने की कोचिंग ले रही है 5 वर्ष की उम्र से वह स्टेट नेशनल चैंपियन भी है ग्राम पुराई हमेशा खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छा एवं प्रदेश में मान बढ़ाया है







