छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांगों की डाकमत पत्रों से वोटिंग, संविदा कर्मियों की नहीं लगेगी चुनावी ड्यूटी


रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता की। उन्होंन बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में संविदा और अनियमित कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा 80 साल से ऊपर और दिव्यांग मतदाता डाक मत पत्र से वोट कर सकेंगे।


मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इलेक्शन नोटिफिकेशन के 5 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा। साथ ही 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता होने पर ही मतदान कराने के लिए टीम उनके घर पहुंचेगी। हालांकि उन्होंने कहा यह भी कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता वोटिंग के लिए मतदान केन्द्र जाना ही ज्यादा पसंद करते हैं। बीते दिनों जिन राज्यों में इलेक्शन हुए वहां बुजुर्ग और दिव्यांगों का अच्छा रिस्पॉन्स रहा।

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग नई बहुओं को भी जागरुक कर रहा है। इसके लिए नव वधु सम्मान समारोह भी चलाया गया और नई दुल्हनों को फॉर्म-8 भरने के लिए फोकस किया गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 61,683 ऐसी नई दुल्हनें है जो इस विधानसभा चुनाव में वोटिंग करेंगी।

छत्तीसगढ़ में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता

मतदाताओं की कुल संख्या – 1.97 करोड़
पुरुष मतदाताओं की संख्या – 98.2 लाख
महिला मतदाताओं की संख्या – 98.5 लाख
ट्रांसजेंडर्स मतदाता – 762
80 साल से ज्यादा उम्र वाले – 2.02 लाख
दिव्यांग मतदाता – 1.47 लाख
सर्विस इलेक्टर्स – 19,854


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *