बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई। महिला का पति जब घर लौटा तो उसका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। मामला करौंधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत कमलापुर के खखसीपारा की रहने वाली सुगंती बाई (34) ने बुधवार की रात लरंगसाय पति और बच्चे के साथ खाना खाया और फिर तीनों सो गए। गुरुवार सुबह 6 बजे पति अपनी पत्नी और बेटे को सोता हुआ छोड़कर खेत में काम करने के लिए चला गया। जब दोपहर में वो खाना खाने के लिए घर वापस लौटा, तो बेटा आंगन में रोता हुआ मिला।
पति अंदर कमरे में गया, तो पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। पति ने जैसे ही बिस्तर हटाया, तो उस पर करैत सांप बैठा हुआ दिखाई दिया। पति ने पड़ोसियों को बुलाया और सांप को मार डाला। इसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत सांप काटने से हुई है।