रायपुर । आज छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ प्रदर्शन करने वाला है। आरक्षण और भत्ता जैसी मुद्दे को लेकर बेरोजगार संघ मोर्चा खोलने वाला है। आज सभी बेरोजगार बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल में जुटेंगे। छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ आज बूढ़ातालाब से महाआंदोलन का आगाज करेंगे। अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ जमकर प्रदर्शन करने वाले है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। अप्रैल महीने से बेरोजगारी भत्ता देने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन शुरु हो गई है।







