रायपुर छत्तीसगढ़ के कद्दावार कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को गुरूवार को उनके जन्म दिन पर बधाई देने सरकारी आवास पर उनके समर्थकों व शुभचिंतकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री अकबर के दीर्घायू होने की कामना करते हुए भी बधाई दी।
मंत्री के सरल और सौम्य स्वभाव के चलते पूरे प्रदेश भर से उनके समर्थक उनके दीर्घायु के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दे देने देर रात उनके सरकार आवास में मजमा लगा रहा।
विज़न न्यूज़ सर्विस के सम्पादक आशीष तिवारी, रायपुर निगम सभापति प्रमोद दुबे, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अनिल जैन, बबलू गुप्ता, प्रवीण मेश्राम, रवि तिवारी, राजकुमार दुबे, पीसीसीएफ श्रीनिवास राव व सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी सहित मंत्री अकबर के विधानसभा क्षेत्र कवर्धा और प्रदेश भर के हज़ारों समर्थकों और नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेट कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।