00 अहिवारा विधानसभा के ग्राम ननकट्ठी में हुआ आयोजन
00 बर्थडे सॉन्ग पर देखते बना किसान उत्साह के साथ थिरकना
भिलाई-3 / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अहिवारा विधानसभा के ननकट्ठी में आयोजित एक कार्यक्रम का विडियो सोशल मीडिया में खासा सुर्खियां बटोर रहा है। भिलाई – चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में क्षेत्र के एक किसान का जोश और उत्साह देखते बना। बर्थडे सॉन्ग पर इस किसान ने थिरकना शुरू किया तो माहौल में खुशनुमा रंग चढ़ गया। किसान का मनमोहक नृत्य देखकर महापौर निर्मल कोसरे सहित अन्य किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखर आई। महापौर श्री कोसरे के साथ किसानों ने केक काटा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यशस्वी और दीर्घायु जीवन की कामना करते उन्हें बधाई प्रेषित की। इस दौरान भिलाई – चरोदा नगर निगम सहित अहिवारा विधानसभा के अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।