TRANSFER : 11 निरीक्षक, 2 सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई का तबादला…देखें लिस्ट..!!


जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधान सभा चुनाव से ठीक पहले बस्तर एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने 11 निरीक्षक, 2 सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई के ट्रांसफर का लिस्ट जारी किया हैं। ट्रांसफर आदेश में बस्तर थाना प्रभारी को कोतवाली थाना का प्रभार दिया गया है, वहीं साइबर सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे लालजी सिन्हा को परपा थाना प्रभारी बनाया गया है।


गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में बस्तर में पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी किया हैं। एसएसपी मीणा द्वारा जारी लिस्ट में थाना प्रभारी मारडूम विकेश तिवारी को थाना प्रभारी बस्तर बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक हर्ष धुरंधर को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना प्रभारी मारडूम, चौकी प्रभारी पखनार निरीक्षक केसरी चंद्र साहू को थाना प्रभारी दरभा बनाया गया है।

देखें लिस्ट 

थाना प्रभारी बड़ाजी निरीक्षक तारिक हरीश को थाना प्रभारी कोड़ेनार, निरीक्षक विकास चंद्र रॉय को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना प्रभारी बड़ाजी बनाया गया है। उधर निरीक्षक जितेंद्र कोशले को थाना प्रभारी चित्रकोट से थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक विजय चेलक को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना नगरनार, निरीक्षक दिनेश यादव को रक्षित केंद्र जगदलपुर से कैंप प्रभारी नानगुर, निरीक्षक सुरेश जांगड़े को प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक गणेश राम को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना परपा, उप निरीक्षक राकेश राठौर को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना लोहड़ीगुडा और एएसआई ज्योति प्रकाश खाखा को थाना नगरनार से रक्षित केंद्र जगदलपुर भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *