रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल से मुख्यमंत्री की सीधी टक्कर होगी। उन्होंने नामांकन के लिए पाटन ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जामगांव ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कुम्हारी ब्लॉक अध्यक्ष आरके राजपूत को आवेदन किया है। यह प्रक्रिया चुनाव लड़ने के लिए करनी होती है। प्रक्रिया के बाद ही बी फार्म पार्टी देती है।