बिलासपुर। जिले के बसंतपुर गांव में दो युवकों की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। दोनों युवक गुरुवार से लापता थे। अब दोनों की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव से लोग शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। तभी मोगरा माला खार में दो शव एक ही जगह पर पड़े मिले। दोनों की पहचान गांव के ही राजेश यादव (40) लखन कैवर्त्य (45) के रूप में की। घटना की जानकारी उनके परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पता चला कि एक मृतक के चेहरे से खून निकला हुआ था और दूसरे का शव जला हुआ और कान से खून निकला था।
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गुरुवार करीब सात बजे राजेश और लखन टॉर्च और डंडा लेकर घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे इसके बाद परिजनों ने दोनों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के पैर में जलने के निशान मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बिजली करंट लगने से उनकी मौत हुई होगी। जिस जगह पर लाश पड़ी थी, वहां से कुछ दूर खेत में गांव के ही चिंताराम उसके पिता जेठूराम कैवर्त्य ने बाड़ी में करंट लगा दिया था। ताकि, वहां जानवर न आ सके। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस उन्हें पकड़कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।