रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू के खिलाफ आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चार्जशीट पेश किया।
मामले में कुल 11 आरोपी
ED के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट में निलंबित IAS रानू के अलावा कुल 11 लोगो को आरोपी बनाया गया है। जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाइगढ़ विधायक चंद्रदेवराय के नाम भी शामिल हैं।
हाई कोर्ट में रिट दायर
सौरभ पांडेय ने यह भी बताया कि कोयला घोटाले और लेवी वसूली मामले में आज बिलासपुर हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर ईडी ने सीबीआई जांच की मांग की है।
सभी प्रमुख आरोपी जेल में
गौरतलब है कि 550 करोड़ रूपए के कोयला घोटाले में ED ने निलंबित IAS रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई समेत आधा दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया था। ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं।