सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न


पाटन विधानसभा में कांग्रेस अपनी हार के लिए तैयार रहें – जितेन्द्र वर्मा


दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के घोषित 21 विधायक प्रत्याशियों में दुर्ग जिला संगठन के अंतर्गत आने वाले पाटन विधानसभा से सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी घोषित किया गया, दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जैसे ही यह खबर पहुंची दुर्ग जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और हर्ष का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा टिकट वितरण की सराहना की।

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप के बीच एक दूसरे का मुंह मीठा किया एवं आतिशबाजी कर विजय बघेल के जीतने और छत्तीसगढ़ में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की अग्रिम बधाइयां दी।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने प्रदेश के आतताई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुक्ति के लिए प्रदेश में सर्वाधिक मतों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले और पूर्व में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पटकनी देने वाले सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तैयार रहें, उनकी और उनकी पार्टी की प्रदेश में और पाटन विधानसभा में हार सुनिश्चित है। मैं भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला के समस्त पदाधिकारी में कार्यकर्ताओं की ओर से सांसद विजय बघेल जी को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेन्द्र कौशिक, दिलीप साहू, अलका बाघमार, मंत्री आशीष निमजे, जिला सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, संतोष सोनी, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई, डॉ सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, विजय ताम्रकार, मंडल महामंत्री नरेश शर्मा, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजिका बानी सोनी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज शर्मा, पार्षद शिवेंद्र परिहार, रितेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोशनी साहू, उदय शंकर त्रिपाठी, विकास सेन, लकी दुबे, निशीकांत मिश्रा, टीकम साहू ,लक्ष्मी नाथ ठाकुर, पुष्कर साहू, शुभम सोनवानी, पंकज खारिया, रितेश जैन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *