दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के थाना दंतेवाड़ा क्षेत्र में अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
नक्सलियों के पास से विस्फोटक के अलावा कुल 84 हजार रुपए नगद सहित 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
तीन नक्सलियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई हैदरअसल, सीआरपीएफ 231 बटालियन की आसूचना पर जिला बल एवं सीआरपीएफ 231 बटालियन के बल के साथ सूचना को तस्दीक करने के लिए पुलिस पार्टी रवाना हुई थी।
बस स्टैंड के अंदर चार संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में ट्राली बैग तथा उसी के साथ खडे़ तीन अन्य व्यक्तियों के पीठ में पीठ्ठू बैग लटका रखे थे।
पुलिस बल के द्वारा इन सभी नक्सलियों की घेराबंदी करने पर वे भागने की कोशिश करने लगे।
सभी चारों संदिग्धों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया तथा उनसे पूछताछ करने पर सुभाष कुमार कड़ती उम्र 21 वर्ष, निवासी डेगमेटा फुलगट्टा भैरमगढ़, जिला बीजापुर, मनोज कुमार ओयाम उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, रमेश कुमार ओयाम उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर एवं 1 संदेही विधि से संघर्षरत बालक है। उक्त चारों संदेहियों की तलाशी ली गई।