पुरूष-महिला सहायक आरक्षक के 2258 पदों की चयन सूची जारी


रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के पालन में एवं पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा जारी किए गये समय-सारिणी अनुसार सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद हेतु विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत 18 जुलाई तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया।


सेवा मूल्यांकन में योग्य पाये सहायक आरक्षकों का 24 जुलाई से 4 अगस्त तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर रेेंज के समस्त जिलों में सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण कर 14 अगस्त को सभी जिलों में सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी की गई है

बस्तर संभाग के चयनित आरक्षकों की जिलेवार संख्या बस्तर में पुरूष 124, महिला 11, दंतेवाड़ा में पुरूष 177, महिला 29, कांकेर में पुरूष 179, महिला 11, बीजापुर में पुरूष 890, महिला 114, नारायणपुर में पुरूष 180, महिला 119, सुकमा में पुरूष 384, महिला 61, कोंडागांव में पुरूष 74, महिला 05, बस्तर संभाग अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए पुरूष सहायक आरक्षक 2008 एवं महिला सहायक आरक्षक 250 कुल 2258 सहायक आरक्षकों का चयन सूची हुई है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दराज पी. द्वारा बताया गया कि पिछले लगभग 12 वर्ष क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं विकास कार्यों में बेहतर कार्य एवं सराहनीय सेवा करने वाले सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक स्ट्राईकों फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद में चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर संभाग अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र में विकास कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएगा।

सहायक आरक्षक से आरक्षक समकक्ष पद पर उन्नयन हेतु बहुप्रतीक्षित मांग की प्रक्रिया पूर्ण होने पर सहायक आरक्षक एवं उनके परिजनों में उत्साह की स्थिति निर्मित हुई है और उनके द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस महानिदेशक के प्रति आभार प्रकट किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *