एस आर हॉस्पिटल ने मनाया आजादी की 76 वी वर्षगांठ…सशस्त्र सीमा बल के कमान्डेन्ट ने फहराया तिरगा


दुर्ग : – एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस की 76 वर्षगांठ बडे ही घुमघाम मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार ठाकुर कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल एवं श्री बांके बिहारी सेकन्ड इन कमान्डेंट सशस्त्र सीमा बल श्री मृदुल हवलदर डिप्टी कमान्डेनट सशस्त्र सीमा बल एवं डॉ एस.पी. केसरवानी डॉ छाया भारती अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी अखिलेश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां भारती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गया गया । इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल में सेवाएँ प्रदान करने वाले कर्मवीर देवदूतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार ठाकुर कमांडेंट द्वारा सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी गई साथ ही देशभक्त शहीदों को याद करते हुए अजादी के महत्त्व को बताया एवं अस्पताल द्वारा किए जा रहे सेवाभाव की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वालों स्टाफ को पुरस्कार वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में कपिल उप्पल विजय वसंत गवान्डे जाकिर हुसैन चंद्रसेन राठौर अश्वनी शुक्ला सीमा शर्मा पदुम महाराणा राजेश त्रिपाठी किशोर कुमार हरी साहू दामन लाल गिरजा सिन्हा स्वाती निषाद अन्नपूर्णा जोशी रोशनी यादव करुणा निषाद अभिषेक रिझारिया प्रेम लाल चन्द्राकर निशा साहू यमुना पटेल पंचबाई यशोदा संजय मानिकपुरी संतरा धमेन्द्र देवांगन हेमलता देशमुख व अन्य देवदुतो को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से जे.एन पाण्डेय अजय तिवारी शंकर निषाद शिव जायसवाल संजय सिहसंगमित्रा संदीप ओझा प्रवीण गुप्ता रुपा चेलक भारती सिंह अजय अग्रवाल शिशिर यवले लीला अंजू यादव लल्ली साहू दुर्गा व अन्य स्टाफ व शहर के गणमान्य डॉक्टर व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *