सर्व सामाजिक सम्मेलन, भंडारी सांटीदार, जन प्रतिनिधी, पत्रकार, प्रतिभा सम्मान


. मिनीमाता जी एवं स्व. रेशमलाल जांगड़े जी स्मृति दिवस पर


भिलाई – ३, सत्य दर्शन संस्थान सतनामी समाज एवं गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन द्वारा संस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष राजमहंत गुलशन ढिन्दे एवं संगठन के भिलाई – चरोदा अध्यक्ष मोतीराम कोशले के नेतृत्व में सतनामी समाज के प्रथम महिला सांसद गुरुमाता ममतामयी मिनीमाता जी एवं लोकसभा के प्रथम संस्थापक सांसद स्व. रेशमलाल जांगड़े की स्मृति पर सर्व सामाजिक सम्मेलन, भंडारी सांटीदार, जन प्रतिनिधी, पत्रकार, प्रतिभा सम्मान का आयोजन दिनांक ११ अगस्त २०२३ दिन शुक्रवार समय प्रतः ११ बजे से स्थान बाजार चौक भिलाई – ३ में किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री मानू. प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी, अति विशिष्ट अतिथि मान्.रेशमलाल जांगड़े जी के सुपुत्र हेमचंद जांगड़े जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता मानू. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े जी, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला भिलाई प्रभारी मानू. संदीप शर्मा जी, भाजपा जिला भिलाई सहप्रभारी मानू. चेमन देशमुख जी, भिलाई जिला अध्यक्ष मान् बृजेश बिचपुरिया जी, जिला भिलाई महामंत्री मानू. प्रेमलाल साहू जी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मान् प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार में सतनामी समाज के विकास एवं उत्थान में हमने बहुत सारे कार्य किये हैं जिसमें मुख्य रूप से गिरौदपुरी में भव्य जैत खाम, एवं वंहा विकास कार्य तथा साथ-साथ जब मान् मुख्यमंत्री मान्. डॉ. रमन सिंह जी का इसी कार्यक्रम में भिलाई ३ प्रवास पर थे तब उन्होने २० लाख की लागत से सतनाम भवन की घोषणा किये थे जो पुर्ण हो चुका है जिसका लोकार्पण होने जा रहा है। हम सभी सतनामी समाज के साथ है। अति विशिष्ट अतिथि हेमचंद जांगड़े जी ने अपने पिता स्व. रेशमलाल जांगड़े जी के किये गये कार्यों का सविस्तार उल्लेख किये कि रेशमलाल जी देश के पहले संस्थापक सांसद, संविधान सभा के सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। अध्यक्षता कर रहे मानू. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े जी जी ने कहा कि प्रथम महिला सांसद गुरुमाता ममतामयी मिनीमाता जी एवं लोकसभा के प्रथम संस्थापक सांसद स्व. रेशमलाल जांगड़े जी संपुर्ण जीवन समाज सेवा एवं क्षेत्र के विकास में प्रदान किया। उनके किये गये कार्य आज भी अविस्मर्णिय है । तथा विशेष एवं सम्मानित अतिथि सर्व श्री भाजपा जिला भिलाई प्रभारी मानू. संदीप शर्मा जी, भाजपा जिला भिलाई सह प्रभारी मानू. चेमन देशमुख जी, जिला भिलाई महामंत्री मानू. प्रेमलाल साहू जी, कन्हैया सोनी जी, चंद्रशेखर बंजारे जी, के. के. खेलवार जी, एड. दीपमाला ने भी अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम में साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री चंद्रकांत श्रीवास्तव, खिलावन सिंह चौहान, जे. एम. तांडी, अब्दुल सलाम, संजय पाठक, शैलेन्द्र खरे, अब्दुल जमील खान, हरगोविंद सिंह, संतोष महाराणा, राजेश प्रसाद, आदित्य दीप, पावन मिश्रा, संतोष यादव, सुधीर सिंह, डी. के. साहू, अमित सोनी, तपस सान्याल, त्रिभूवन मिश्रा, संजय मिश्रा, श्यामलाल साहू, बबला मानस, संजय श्रीवास्तव, डॉ. नौशाद सिद्धकी जन प्रतिनिधी के क्षेत्र में मान् श्री योगेन्द्र सिंह, नटवर ताम्रकार, श्रीमती सीता साहू, अपर्णादास गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्मा, रामखिलावन वर्मा, श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर, श्रीमती चंदेश्वरी बांधे, ईश्वरी नेताम समाज सेवा के क्षेत्र में मोहन देवांगन, कन्हैया सोनी, आर. डी. धिंडोरे, विश्वनाथ सिन्हा, चंद्रशेखर बंजारे,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *