प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु( tamil nadu) का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार पहले वे तेलंगाना जाएंगे जहां वे 11,300 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। पहले वे सुबह 11.45 बजे तेलंगाना के सिकंदराबाद रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। जहां वे सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 720 करोड़ रुपए की लागत से सिकंदराबाद रेल्वे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ साथ रेल्वे( railway ) के अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास करेंगे।उसके बाद 12.15 बजे हैदराबाद में परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही एम्स बीबीनगर का शिलान्यास करेंगे।
तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे
7,850 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाले नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। ये सड़के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेंगी। उसके बाद मोदी तमिलनाडु रवाना होने का कार्यक्रम है।लगभग 3 बजे पीएम मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां वे न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद शाम को चेन्नई रेल्वे स्टेशन ( railway station) चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।