भिलाई -चरोदा : छत्तीसगढ़ से पहली महिला सांसद रही मिनीमाता को आज उनकी पूण्यतिथि पर भिलाई -चरोदा निगम क्षेत्र में याद किया गया। वार्ड क्र.-40 गनियारी में लगी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए निगम महापौर निर्मल कोसरे ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री कोसरे ने कहा कि मिनीमाता का जीवन निश्चित रूप से प्रेरणा देने वाला रहा है। उन्होने अपने जीवन मे छुआछुत को खत्म करने के लिए जीवन भर काम किया और सदैव समानता का संदेश लोगो को प्रदान किया। करूणा और ममतामयी स्वभाव के कारण ही उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता ने माता की उपाधि से नवाजा है। छत्तीसगढ़ से पहली महिला सांसद रही मिनीमाता यहां के लोगो के लिए सदैव स्मरणीय रहेगी। आज के कार्यक्रम में महापौर निर्मल कोसरे के साथ महापौर परिषद के सदस्य मनोज कुमार, एस वेंकट रमना, पार्षद टेनेंद्र ठाकरे के साथ कमल गेण्ड्रे, राजू लहरे, श्यामा कोसरे, रूपा साहू, गोदावरी कोसरे, रीना कोसरे, रूकमणी टंडन शामिल रहे।