Accident News : अज्ञात वाहन ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम


सरगुजा।  छत्तीसगढ़ के जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत. घटना के बाद  गुस्साए परिजनों ने बुधवार को अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।


जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर रजपुरी कला मेन रोड पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने 19 साल के युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक का नाम अखिल प्रजापति था, जो रामनगर विश्रामपुर का रहने वाला था। वो रजपुरी कला अपने बड़े मम्मी-पापा के घर 15 दिन पहले ही आया था। अखिल सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल देख रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर किया चक्काजाम

19 वर्षीय अखिल की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को नेशनल हाईवे- 130 पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता अपनी टीम के साथ रजपुरी कला पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *