नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price : तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिया है। क्रूड ऑयल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल में गिरावट आई है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में भी गिरे हैं। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.14 फीसदी गिरकर 84.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.13 फीसदी गिरावट के बाद 87.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इस बीच तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि आज यानी गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। देश में पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम –
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर, डीजल 94.27 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर, डीजल 94.33 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
कम हो रहा घरेलू उत्पादन
आपको बता दें कि भारत में भी कच्चे तेल का उत्पादन होता है लेकिन देश में जितनी तेल की मांग है उसके अनुसार पूरा नहीं होता और इसी वजह से भारत अन्य देशों से कच्चा तेल आयात करता है। हालिया सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की कोई योजना कारगर होती नहीं दिख रही है।