तीसरा और आखिरी दिन आज : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग, प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे देंगे जवाब


लोकसभा में केन्द्र सरकार के खिलाफ चल रही अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।


उम्मीद के मुताबिक इसी कड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी विपक्षी दलों के सांसदों के सवालों का चुन-चुनकर जवाब देंगे। पीएम मोदी शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर अपना भाषण देंगे।जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री से पहले बीजेपी की ओर से निर्मला सीतारमण, राज्यवर्धन सिंह राठौर, लॉकेट चटर्जी और अन्य कई सासंद लोकसभा में अपनी बात रखेंगे।

लोकसभा में 8 अगस्त से बहस जारी

आपको बता दें कि विपक्ष की ओर से बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर लोकसभा में 8 अगस्त से बहस जारी है। पिछले दो दिनों चर्चा के दौरान जहां विपक्षी सांसदों ने सरकार पर जमकर सवाल उठाए तो सरकार की ओर से सासंदों ने भी उन सवालों का करारा जवाब दिया।

पहला प्रस्ताव आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने को लेकर 2018 में पेश किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले मोदी सरकार के खिलाफ पहला प्रस्ताव आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने को लेकर 2018 में पेश किया गया था, जिसमें भी विपक्ष को हार का सामना करना पड़ा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *