कोरबा। जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है। आज यहां के दर्री थानांतर्गत मंगल भवन के पास बाइक सवार पत्नी और बच्चे समेत हाईड्रा के नीचे आ गया। इस दुर्घटना में चालक सेवक दास महंत की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चे सुरक्षित है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही दर्री सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गए।
कोरबा शहर की मुख्य सड़कों पर भारी वाहन लोगों के लिए काल बनकर दौड़ रहे है। भारी वाहनों के कारण लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वाहनों के पहिये तले दबकर किसी न किसी की मौत होती हो। दर्री थाना क्षेत्र में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ जिसमें बाइक चला रहा एक व्यक्ति काल के गाल में समा गया। बताया जा रहा है कि सेवक दास पत्नी और बच्चे को बाइक पर बिठाकर कहीं जा रहा था इसी दौरान हादसा हो गया। मंगल भवन के पास तेज रफ्तार हाईड्रा वाहन बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसका मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। मृतक का नाम सेवक दास महंत स्याहीमुड़ी निवासी था।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। लोगों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर दर्री सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गए। जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां भारी वाहनों का दबाव हमेशा बना रहता है और वहां सड़क की स्थिती भी काफी खराब है। स्थानीय लोगों ने सड़क को दुरुस्त करने की कई बार मांग उठाई। लेकिन स्थिती जस की तस बनी हुई है जिसके चलते एक परिवार उजड़ गया।