रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने रविवार को चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है। ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और सहप्रभारी हरदीप मुंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति की घोषणा की। आनंद प्रकाश मिरी को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं अन्यतम शुक्ला को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, गोपाल साहू समेत 19 नेताओं को मेंबर नियुक्त किया गया है।
इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि पार्टी जनता से राय लेकर घोषणा पत्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि ‘आप’ घोषणा पत्र में वादा नहीं करती बल्कि गारंटी देती है। प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि घोषणा पत्र में हर वर्ग के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। देखिए आदेश की कॉपी…