भोजपुरी एक्ट्रेस आकांशा दुबे का शव वाराणसी में 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मिला था जिसके बाद इसे लेकर सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। घटना के बाद आकांशा दुबे के परिवार ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था। वहीँ अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि कई दिनों से फरार चल रहे भोजपुरी सिंगर समर सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बता दें, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजन और वकील ने कई तरह के गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एक्ट्रेस के वकील का दावा है कि आकांक्षा के पेट में तो खाना पाया ही नहीं गया और न ही किसी तरह का कोई लिक्विड मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शराब न तो ब्रीथिंग में पाई गई और न ही पेट में पाई गई। हालांकि, अभिनेत्री के स्टमक से 20ml का कोई भूरे रंग का कुछ लिक्विड पदार्थ पाया गया। साथ ही एक्ट्रेस का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक पाया गया। जिसके बाद से परिजनों और वकील ने भी आत्महत्या से इंकार करते हुए इसे हत्या करार दिया है।
आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी बॉडी पर कुछ चोट के निशान पाए गए हैं। उनकी कलाई पर चोटों के निशान दिखे और इससे जाहिर है कि मौत से पहले उन्हें काफी टॉर्चर किया गया था। आकांक्षा की मां कहा कहना है कि मौत से पहले की रात जिस पार्टी में गई थीं, वहां अगर उसने शराब पी थी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र क्यों नहीं है।
अभिनेत्री की मां पहले ही कह चुकी हैं कि उनकी बेटी की हत्या समर सिंह ने अपने भाई संजय सिंह के साथ मिलकर की है। समर सिंह ही आकांक्षा को 3 साल से टॉर्चर कर रहा था और किसी दूसरे के साथ काम भी नहीं करने देता था। न ही खुद के साथ जो भी काम कराता था उसके पैसे कभी देता था।
आकांक्षा की मौत के बाद से समर सिंह फरार चल रहा है और उसे लुकआउट नोटिस भेज दिया गया था। अभिनेता के साथ आकांक्षा कई दिनों तक वाराणसी की एक जगह लिवइन में भी रहीं थी।