जांजगीर-चांपा। जिले से इस वक्त हत्या की खबर सामने आ रही है यहां के ग्राम देवरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चार लोगों की हत्या किए जाने की घटना आम हुई। पंतोरी चौकी क्षेत्र में सामने आई इस लोमहर्षक घटना ने पूरे गांव के लोगों को दहशत में डाल दिया। मां और तीनों बेटिया घर में सो रही थी तभी सनकी व्यक्ति ने पत्नी और अपनी बेटियों को फावड़ा से मौत के घाट उतार दिया। 31 जुलाई की रात आरोपी वारदात को अंजाम देकर दरवाजा बंद कर फरार हो गया था। पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी हुई।
जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के पंतोरा चौकी देवरी गांव में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित तीन बेटियों को फावड़ा से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों का नाम पत्नी मोंगरा 40 वर्ष, पूजा 16, भाग्य लक्ष्मी 10, याचना 6 वर्ष है.आरोपी का नाम देशराज कश्यप है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पड़ोसी ने देखा कि आरोपी के घर का दरवाजा काफी समय से बंद है। शक होने पर उन्होंने खोज खबर ली, तब इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी हुई।
बताया जा रहा कि आरोपी पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार है और जिसका उपचार बिलासपुर में चल रहा है। 31 जुलाई की रात उसने अपने परिवार को समाप्त किया और दरवाजा बंद कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। एफएसएल के अधिकारियों के साथ ही डॉग को भी मौके पर बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. हत्याकांड मामले में मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।