रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी का आदेश भी जारी किया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी के बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। बता दें कि पहली से 12वीं तक की सभी शासकीय असाशकीय और सेजेस सहित अनुदान प्राप्त स्कूल 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे।