बीजेपी के राष्ट्रीय नेता लाल सिंह आर्य ने अंबेडकर और छत्तीसगढ़ महतारी को किया नमन


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का जमावड़ा रायपुर में होने जा रहा है । प्रदेश निर्माण के बाद पहली बार अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक प्रदेश में आयोजित की गई है । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य रायपुर पहुंचे।


अनुसूचित जाति वर्ग से ताल्लुक रखने वाले इन नेताओं ने सबसे पहले अंबेडकर चौक में भीमराव अंबेडकर और इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को सियासी नमन किया, इस दौरान छत्तीसगढ़ के तमाम नेता मौजूद थे। अनुसूचित जाति वर्ग को साधने ये नेता तेलीबांधा स्थित गुरु घासीदास मंदिर में पूजा करने भी पहुंचे।

मंगलवार शाम को इस बैठक में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रायपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और मोर्चा प्रभारी सीटी रवि भी बैठक में शामिल होंगे, रायपुर में अन्य राज्यों के मोर्चा प्रदेश प्रभारी सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे।

अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार की जाएगी। राजधानी रायपुर में होने जा रही भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में 80 दिग्गज नेता शामिल होंगे, जो देशभर के अलग-अलग राज्यों से रायपुर पहुंच रहे हैं।

बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के मुद्दे फोकस में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सालों के कार्यकाल का लेखा-जोखा, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रमों की जानकारी और अलग-अलग प्रदेशों से आ रहे नेता अपने इलाकों में अनुसूचित जाति वर्ग के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। कुल मिलाकर इन बैठकों से अनुसूचित जाति वर्ग के वह मुद्दे तय होंगे जिनपर आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ और पूरे देश में आगे बढ़ेगी।

कांग्रेस के खिलाफ अभियान की तैयारी

इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच अनुसूचित जाति मोर्चा कांग्रेस के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करेगा। राष्ट्रीय नेता कांग्रेस के खिलाफ जनमत जागृत करने की योजना पर बात करेंगे। दलित महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार जैसे मामलों पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *