रायपुर। अब से कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ में तबादला एक्सप्रेस चल सकती है। जानकारी मिल रही है कि एसपी और राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी के लिए तबादला आदेश जारी किए जा सकते हैं। इनमें रायपुर समेत कम से कम आठ जिलों के एसपी इधर से उधर किए जा सकते हैं। इन्ही के साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 56 डीएसपी, सीएसपी के तबादले होने जा रहे हैं।
हालांकि अंतिम समय तक रणनीति बदलने पर यह सूची कल भी जारी हो सकती है। बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्ष से एक जगह पर पदस्थ अफसर, कर्मियों के तबादले का अंतिम अवसर 2 अगस्त तक ही है।