कोरबा। जमीन विवाद को लेकर भैया ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। यह पूरी घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम दरी की है।
बड़े भाई कौशल प्रसाद तिवारी व उसके पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई लक्ष्मी नारायण तिवारी को मौत के घाट उतार दिया है। रविवार की सुबह जब हत्या की सूचना हरदीबाजार पुलिस को मिली तो तुरंत मामले की तहकीकात शुरू कर दी।
पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के बड़े भाई व उसके पुत्र को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। लोगों के मुताबिक मामला जमीन विवाद का है जिसके चलते टंगिया से हमला कर छोटे भाई को मौत के घाट उतारा गया। घटना के दौरान लक्ष्मी नारायण तिवारी तड़पता रहा और बचाने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन पिता और पुत्र के डर से कोई भी उसे बचाने घर से बाहर नहीं निकला। पुलिस मामले की और गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।