जशपुर। जिले में दो अलग परिवार के 9 लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है. घटना में एक की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है.
बगीचा BMO सुनील लकड़ा ने बताया कि एक ही परिवार के मां बेटा सहित 6 सदस्य इसकी चपेट में आ गए हैं. इस दौरान राजू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में आकाशीय बिजली गिरने की भड़िया गांव में 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.