भिलाई। हनुमान जन्मोत्सव पर हर साल की तरह इस बार भी बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर में समिति के सदस्यों के साथ पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना के बाद 101 किलो लड्डू का भोग चढ़ाया। जिसकी प्रसादी वहां मौजूद श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। दया सिंह ने बताया कि, हनुमान की कृपा शहरवासियों पर बनी रहे। इसी आस्था और श्रद्धा के साथ हम सेक्टर-9 मंदिर पहुंचे थे। जहां विशेष पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया। दया ने बताया कि, आज भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया का भी जन्मदिन है। उनके हाथों प्रसादी का वितरण कराया और लंबी उम्र की कामना की गई। इस दौरान दया सिंह के साथ उनकी टीम के सदस्य बृजेंद्र मिश्रा, सीएच प्रशांत, राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, मुकेश शर्मा, विवेक कौशल, पवन मिश्रा, शिवदयाल शर्मा, कृष्णा राव, राजा पटेल, अश्वनी कुमार, उमेश रेड्डी, गोलू अग्रवाल, शीतल चक्रधारी समेत समिति के अन्य लोग रहें।