महासमुंद। जिला पुलिस के साइबर सेल और खलारी पुलिस की टीम ने खलारी थाना क्षेत्र के बी के बाहर आ के जंगल में महुआ शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से 530 लीटर महुआ शराब बनाने की सामग्री के साथ बरामद कर उनके खिलाफ आपकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर रही हैं।
साइबर सेल और खल्लारी पुलिस मुखबिर से सूचना मिली बी के बाहर आ के जंगल में भारी तादाद में अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा रहा है। साइबर सेल और खल्लारी पुलिस के संयुक्त टीम ने बी के बाहर के जंगल में दबिश देकर लक्ष्मी नागवंशी बोरी गांव निवासी खेमराज मरकाम बी के बाहर निवासी और बलराम नागवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से 530 लीटर महुआ शराब, 3 गैस स्लेंडर सहित अन्य शराब बनाने में प्रयुक्त सामानों की जब्ती की गई है।