रायपुर। अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे संविदा कर्मियों को सरकार ने 3 दिन का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश भी जारी किया है जिसके अनुसार अगर संविदा कर्मचारी 3 दिन के भीतर काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सीधे एस्मा के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही संविदा कर्मियों के वैकल्पिक व्यवस्था की भी बात कही गई है।