भिलाई। अहिवारा विधान सभा के विधायक गुरु रूद्र कुमार जी का जन्मदिन आज के अवसर पर शनिवार को भारती राम सूर्यवंशी (पार्षद) व राम सूर्यवंशी ( प्रदेशसचिव असंगठित ठेका मजदूर कांग्रेस) ने. कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार (छ.ग शासन) के जन्म दिन के उपल्क्ष में मंत्री जी के निवास पर पहुंच कर उन्हे फूलो का गुलदस्ता भेंट कर व केक खिला कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।