ऐसी क्या मज़बूरी थी कि आप 3 महीने के लिए झुनझुना पकड़ने तैयार हो गये : बृजमोहन


विधानसभा में पूर्व मंत्री अग्रवाल ने मरकाम और सरकार को घेरा


रायपुर । विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार और खासकर के पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को सुनाने के लिए अंग्रेजों के शासन काल में नौजवानों ने धमाका किया था। आज छत्तीसगढ़ में काले अंग्रेजों का शासन है, उन्हें जगाने के लिए प्रदेश के नौजवानों ने नग्न प्रदर्शन किया है। लेकिन यह सरकार अंग्रेजों से भी बदतर है जो उन नौजवानों के खिलाफ अपराध दर्ज कर रहे है। यह अंतर्द्वंद की सरकार मुख्यमंत्री को मंत्री पर भरोसा नहीं है। मंत्री को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं सत्ता को संगठन पर भरोसा नहीं। सब एक दूसरे को अपमानित करने में लगे हैं।

उन्होंने पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पर निशान साधते हुए कहा कि आप तो इसी सदन में सरकार पर डीएमएफ के पैसे में घोटाला करने का आरोप लगा रहे थे। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्तुत कर सदन छोड़ चले गये थे। फिर क्या मजबूरी थी कि आप 3 माह के लिए झुनझुना पकड़ने तैयार हो गये।

बृजमोहन अग्रवाल  ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नदियों रेत चोरों के हवाले कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की नदियों का सीना चीर कर वे लूट मचा रखे हैं। रेत खदान में छत्तीसगढ़ की तीन बेटियां समा जाती है, यह सरकार उनकी हत्या की दोषी है। इस सरकार के राज में कोई खुश नहीं है। विधायक-मंत्री के ऊपर जान से मारने का आरोप लगाता है। यह सरकार गरीबों को मकान नहीं दे पा रही है यह सरकार गरीबों नल नहीं लगा पा रही है।

बृजमोहन ने इस कविता के साथ अपना भाषण समाप्त किया :
लूटा तूने भूपेश लाखों बच्चों के सपनों को,
दिल्ली वालों को खुश करने लूटा तूने अपनों को ,
करवट लेती ,अब प्रदेश की जनता तेरी झुठी वादों से
पुनः प्रदेश खुशहाल करेगी भाजपा अपने मजबूत इरादो से
 ….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *