तमिलनाडु। मां की ममता का कोई मोल नहीं। 9 माह तक कोख में रखने के बाद अपने बच्चे के लालन-पालन में मां जितना कुछ कर जाती हैं, उसका कोई हिसाब नहीं कर सकता। मां-बेटे के प्यार की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे जानकर लोगों की आंखें नम हो जा रही है। बेटे के कॉलेज की फीस भरने के लिए मां के पास पैसे नहीं थे। किसी ने उसे बताया कि मरने के बाद सरकार मुआवजा देती है। इसके बाद मां चलती बस के सामने कूद गई। ये दिल दहलाने वाली घटना तमिलनाडु की है जिसमें महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पैसों की तंगी के कारण वो काफी समय से परेशान चल रही थी।
सेलम की रहने वाली 45 साल की पपाथी कलेक्टर कार्यालय में सफाई कर्मचारी थी। वो 15 साल से अपने पति से अलग रहकर अकेले बेटे का पालन पोषण कर रही थी। पिछले कुछ समय से वो बेटे की फीस नहीं भर पा रही थी और इस कारण बहुत परेशान थी। ये भी कहा जा रहा है कि वो डिप्रेशन में भी थी। जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान किसी ने उसे गुमराह करते हुए बताया कि अगर उसकी मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को मुआवजा देगी। बस इसी के बाद उसने ये खतरनाक कदम उठाने के बारे में सोचा।