Tomato Price : देशभर में टमाटर की कीमत को लेकर मुद्दा काफी गर्म हो गया है. रिटेल मार्केट में अगर आप टमाटर खरीदने जाएं तो इसके लिए आपको 300 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक चुकाने पड़ सकते हैं. इसी बीच लगातार बढ़ती कीमतों के बीच अब कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने आम जनता को राहत दिलाने के लिए टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेचने का फैसला किया था. लेकिन इसके बाद एक बार फिर कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री के अंतर्गत आने वाले नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन ने टमाटर की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. सरकारी कीमत पर अब टमाटर 90 रुपये प्रति किलोग्राम के बजाय 80 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेचा जाएगा.
500 केंद्रों पर बेचे जा रहे सस्ते टमाटर
टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 500 सरकारी केंद्रों पर सस्ते कीमत पर टमाटर बेचने का निर्णय लिया है. केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि, देश के अलग-अलग इलाकों में सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए सस्ते कीमत पर टमाटर बेचे जाने लगे हैं. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदकर नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन बायर्स को सीधे 90 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेच रही थी लेकिन, अब इसकी कीमतों में और 10 रुपये की कटौती कर दी गयी है. कटौती के बाद अब टमाटर 80 रुपये परैत किलोग्राम के दर से बिक रहा है.
भारत सरकार ने दी जानकारी
भारत सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश भर में 500 से अधिक बिंदुओं पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय लिया गया है. NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई बिंदुओं पर बिक्री आज से शुरू हो गई है. ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा.