पटना। बिहार में वज्रपात से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. अचानक आसमान से बरसी इस आफत ने कई घरों के लोगों को लील लिया और कई लोग झुलस कर बुरी तरह जख्मी भी हो गए. प्रदेश में वज्रपात से हुई मौत पर सीएम नाीतीश कुमार ने शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सीएम ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने और तड़ित झंझा (थंडरस्टॉर्म) के दौरान घर के अंदर रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने का आग्रह भी किया।