घर के अंदर से मिले 24 कोबरा सांप, रात भर चलता रहा रेस्क्यू


बिहार। पश्चिमी चम्पारण ज़िले में स्थित बगहा से एक चौंकने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां मधुबनी में एक घर से 24 कोबरा सांप मिले हैं। सांपो के साथ 50 से अधिक अंडे भी निकाले गए।


मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी मदन चौधरी के घर से ये सांप मिले हैं। बताया जा रहा है कि घर की सीढ़ी के नीचे ड्रेसिंग टेबल रखा हुआ था। इसी टेबल के नीचे सांपों ने अपना डेरा बना लिया था। शुक्रवार को बच्चे जब घर के बाहर खेल रहे थे तो अचानक से एक सांप उनके पास से गुजरा। सांप को देखते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद घर के अन्य लोगों के साथ-साथ गांव वाले भी वहां पहुंचे और सांप को पकड़ने में जुट गए। सांप तेजी से ड्रेसिंग टेबल के नीचे जा घुसा।

लोगों के द्वारा ड्रेसिंग टेबल हटाया गया तो वहां उन्हें तीन से चार की संख्या में कोबरा सांप दिखाई दिए. जिसके बाद लोगों ने एक सांप पकड़ने वाले शख्स को बुलाया। सूचना पर पहुंचे पर सांप पकड़ने वाले शख्स ने सांपों का रेस्क्यू शुरू किया। एक के बाद एक 24 सांप और उनके बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इतना ही नहीं तकरीबन 50 से 60 अंडों को भी सांपों के घरों से भी बाहर निकाला गया।

सांप पकड़ने वाले शख्स ने सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे, प्लास्टिक के बोरे, प्लास्टिक की बाल्टी और पन्नी में भर दिया। वहीं, सांपों के अंडे को एक पॉलीथिन में रखा। जिसके बाद गंडक नदी के किनारे उन्हें सकुशल छोड़ दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *