रायपुर। जिला जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा का कार्यकाल आज समाप्त हुआ दुर्ग जिले से वे रायपुर पदस्थ हो रहे हैं सौरभ शर्मा एक सरल स्वभाव मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति पत्रकारों से उनका संबंध मानव जन्मों-जन्मों से सभी पत्रकारों को वह नाम से वह चेहरे से बखूबी जानते हैं इसलिए पत्रकार भी उन्हें दिल से चाहते हैं सौरभ शर्मा एक होनार एवं ऑनेस्ट जनसंपर्क के नाम से दुर्ग जिले में सदर जाने जाएंगे दुर्ग जिला जनसंपर्क ऑफिस में जाकर पत्रकारों ने फूल बैठकर विदा किए