वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने मुंगेली में किया वक्फ संपत्ति का स्थल निरीक्षण


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) जी. मिन्हाजुद्दीन और  मुख्य कार्यपालन अधिकारी साजिद मेमन ने गुरुवार को जामा मस्जिद मुंगेली की ग्राम कामता स्थित लगभग 190 एकड़ वक्फ संपत्ति (कृषि भूमि) का स्थल निरीक्षण किया। इसके साथ ही उक्त वक्फ भूमि को वक्फ संपत्ति पट्टा नियम 2014 यथासंशोधित 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत पट्टे पर दिया जाकर मस्जिद की आय में बढ़ोतरी करने के संबंध में अधिकारियों के साथ विश्राम गृह मुंगेली में बैठक ली।


वक्फ संपत्ति के विकास के संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी (रा.) एवं सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ जिला मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलको, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, नायब तहसीलदार अंकित राजपूत, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक में यह संज्ञान में आया कि वक्फ संपत्ति बहुत कम राशि पर पूर्व से रेग पर दी गई है, जिससे मस्जिद को आर्थिक क्षति हो रही है। बैठक में वक्फ संस्था के प्रभारी मुतवल्ली शमशेर खान, सेक्रेट्री सैयद वहाज अली, नजीर खान व अन्य के साथ कमेटी के पदाधिकारियों को अधिनियम के अनुरूप संस्था के समस्त कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान खालिद फरीदी, बोर्ड के कर्मचारीगण इकबाल अहमद, मो. तारिक अशरफी भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *