रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात को स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का इस्तीफा उन्हें प्राप्त हुआ था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी सूचना राजभवन को भेज दी गई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है। मंत्री के रूप में मोहन मरकाम की नियुक्ति की सूचना भी राजभवन को भेज दी गई है। जैसे ही राजभवन से निर्देश आएगा मंत्री के रूप में मोहन मरकाम को शपथ दिलाई जाएगी।
राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह द्वारा मोहन मरकाम को 100 दिन के मंत्री बनाकर झुनझुना पकड़ाने वाले बयान पर सीएम ने कहा कि रमन सिंह पहले अपनी स्थिति देख लें कि वे कहां है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह को अपने मंत्रिमंडल में सहयोगी रहें बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर और प्रेम प्रकाश पांडे की भी चिंता करनी चाहिए कि वे कहां है।