रायपुर। पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सत्ता के नशे में कांग्रेसी इतने चूर हो गए हैं कि कानून हाथ में लेने में भी उन्हें कोई संकोच नहीं है। कल खबर आई थी कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आज एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह एक बैंक कर्मचारी को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। आखिर यह हो क्या रहा है? प्रदेश में सरकार चल रही है या माफिया गुंडाराज?
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है। देश का सबसे सुरक्षित और शांत प्रदेश कहलाने वाला हमारा छत्तीसगढ़ आज पूर्णतः अशांत है। आम आदमी यहा डरा और सहमा हुआ है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब हत्या, हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं की खबर अखबारों और टीवी चैनलों की सुर्खियों में ना हो।
कुछ दिन पहले रेत माफियाओं ने भाजपा पदाधिकारी के पैर पर गंभीर वार कर तोड़ दिए थे। राजधानी रायपुर में तो सरेराह खून से लथपथ एक नाबालिग युवती के बाल खींचते हुए हाथ में कटार लिए अधेड़ घूमता रहा। यह तो कुछ घटनाएं हैं ऐसी घटनाएं रोजाना प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में घट रही है। राजधानी में तो चाकूबाजी की घटनाओं में तीव्र वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सब तरफ कांग्रेस का गुंडाराज है।