दुर्ग, 28 अगस्त 2024/ जिले के विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत तीन कार्यों के लिए 39 लाख 90 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यों के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत उक्त राशि की स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा अहिवारा विधानसभा अंतर्गत डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल भिलाई में कम्प्यूटर प्रयोगशाला की स्थापना कार्य, डिजिटल क्लास अध्ययन कक्ष और सार्वजनिक वाटर पेयजल की स्थापना कार्य हेतु 21 लाख 90 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।