रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारिायों को लेकर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक मंगलवार शाम पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन में होगी। बैठक में समिति में संयोजक डॉ.चरण दास महंत सहित सभी 70 सदस्य शामिल होंगे।बताया जा रहा है कि बैठक में समिति अपने चार स्टार प्रचारकों सोनिया, राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे सी अधिकाधिक सभाएं कराने का कार्यक्रम तय करने पर चर्चा करेगी। सोनिया गांधी स्वास्थ्यगत कारणों से अधिक सभाएं नहीं ले पाएंगी। इसलिए उनसे वर्चुअल सभाएं करने का आग्रह किया जाएगा।